उत्तराखंडदेहरादून

Reliance Jewels Loot Update!!लातूर जेल में पूछताछ:लगातार उगल रहा राज:2 लुटेरे प्रिंस-विक्रम हुए Identify:लूट-डकैती में शामिल मुल्जिम भी एक-दूसरे को ढंग से नहीं वाकिफ नहीं

खबर को सुने

SSP अजय ने कहा,`कम दामों पर नेपाल में नगद बेचे जाते हैं लूट के गहने’:पहले भी अन्य राज्यों में 8 लूटों को दे चुके हैं अंजाम:CM पुष्कर का जल्द से जल्द लूट का खुलासा करने-लुटेरों को गिरफ्तार करने की सख्त हिदायत

Chetan Gurung  

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को देहरादून में Reliance jewels में तकरीबन 20 करोड़ रूपये की सनसनीखेज लूट कर अपनी तरफ से दुस्साहसिक सलामी देने वाले लुटेरों में 2 की पहचान हो गई है.लातूर जेल में बंद Gang Leader सुबोध ने पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी देते हुए कहा कि वह Gang के सदस्यों को सिर्फ Loot Operation के बारे में जानकारी देता था.उनको एक-दूसरे के बारे में वाकिफ नहीं होने देता था.लूट के बाद आभूषणों को 70 फ़ीसदी की कीमत पर नगद पैसे ले के नेपाल में बेच दिया जाता था.उसने पुलिस की सख्ती के चलते रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट में शामिल प्रिंस और विक्रम के नामों का खुलासा कर दिया.इस लूट काण्ड से CM पुष्कर सिंह धामी न सिर्फ बेहद खफा बताए जाते हैं बल्कि पुलिस को जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार कर खुलासा करने की हिदायत दी है.

CM पुष्कर सिंह धामी Reliance Jewels लूट से पुलिस के खिलाफ बहुत खफा बताए जा रहे..

देहरादून पुलिस की जल्द से जल्द Reliance Jewels लूट में शामिल मुल्जिमों की धर-पकड़ के लिए उत्तराखंड से बाहर अन्य राज्यों में जगह-जगह धुंआधार छापेमारी कर रही.राजधानी के SSP अजय सिंह ने www.chetangurungg.com को बताया कि एक टीम सुबोध से जेल में लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है. 2 मुल्जिमों प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह (निवासी दिलावरपुर गोवर्धन, जिला बिदुपुर-बिहार) तथा विक्रम कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह (निवासी दिलावर गोवर्धन, जिला वैशाली-बिहार) की पहचान कर ली गई है.

इन दोनों को काबू में लेने के लिए पुलिस बिहार व अन्य प्रान्तों में लगातार दबिश दे रही। प्रिन्स और विक्रम बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं.उनके विरूद्ध अन्य प्रान्तों में संगीन अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं। प्रिंस के विरूद्ध जून-2020 में साथियों के साथ मिलकर अपने गांव दिलावरपुर गोवर्धन की मुखिया पूनम देवी के पति लव कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या करने के संबंध में थाना बिदुपुर-जिला वैशाली में हत्या का अभियोग पंजीकृत है.

विक्रम कुशवाह पर थाना सदर हाजीपुर जिला वैशाली में सुबोध पासवान नाम के व्यक्ति का अपरहण करने तथा उसे बचाने आए ग्रामीणों पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का अभियोग दर्ज है। दोनों पर 14 जून-2023 को सांगली (महाराष्ट्र) में भी रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 14 करोड़ रूपये की लूट में शामिल होने के आरोप हैं.

गैंग लीडर सुबोध ने पुलिस पूछताछ में बताया कि किसी घटना को करने से पूर्व अभियुक्तों से 40-50 किलो मीटर की दूरी पर अलग-अलग वाहनों को खड़ा करने के निर्देश दिए जाते थे.उनको एक-दूसरे के नाम व घटना में उनकी भूमिका के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी जाती थी.ऐसा इसलिए किया जाता है कि काण्ड के बाद या दौरान किसी के हत्थे चढ़ जाने पर वह अन्य लोगों के सम्बन्ध में और कोई जानकारी न दे सके। 

सुबोध Gang लूट का माल बेचे जाने के बाद उसके बंटवारे के लिए मामला ठन्डे होने तक का इन्तजार करता है. गैंग के कारनामों की फेहरिस्त-

1-पश्चिम बंगाल के रायगंज में रिलायंस शोरूम में करोड़ों रुपए मूल्य के आभूषणों की लूट.

 2-बड़ानगर में मन्नापुरम गोल्ड में 11 करोड़ कीमत के सोने की लूट.

 3-आसनसोल में मुथूट फाइनेंस में 14 करोड़ कीमत के सोने की लूट

4- महाराष्ट्र के सांगली में रिलायंस शोरूम में 14 करोड़ के आभूषण की लूट  

5-नागपुर में मन्नापुरम गोल्ड में 15 करोड़ का सोना लूट.

6-मध्य प्रदेश के कटनी में मन्नापुरम गोल्ड से 8 करोड़ कीमत का सोना लूटा

7-राजस्थान में उदयपुर में मन्नापुरम गोल्ड से 12 करोड़ कीमत का सोना लूटा.

8- भिवाड़ी में एक्सिस बैंक से 90 लाख कैश तथा 30 लाख का सोना लूटा.

अन्य प्रांतों में भी लूट व डकैती की घटनाओं का अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button