
Chetan Gurung


CM पुष्कर सिंह धामी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित रोजगार मेले में आज 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.पर्यावरण संरक्षण से जुड़े एक अन्य आयोजन में ऐलान किया कि राज्य के सभी Districts में साइकिल ट्रेक बनाए जाएंगे। दोपहर ढलते-ढलते वह उत्तरकाशी में BJP के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन से खाना खा रहे थे.

पुष्कर ने पॉलिटेक्निक के Students को विभिन्न कम्पनियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए. विद्यार्थियों के चयन के बाद आज नियुक्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 9 वर्षों से देश में युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में जो अभियान चल रहा है, उसमें रोजगार मेले की एक कड़ी और जुड़ी है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के उचित अवसर मिले इसके लिए विभिन्न तकनीकी संस्थाओं में प्रशिक्षण हेतु आधुनिक सुविधायें, ढांचागत विकास, उच्च स्तरीय ई-लर्निंग केन्द्रों की स्थापना, विभिन्न तकनीक के विस्तार, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए सरकार प्रयास कर रही है.सरकार का उद्देश्य प्रदेश को सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकसित करते हुए गुड गवर्नेंस देना है।
मुख्यमंत्री ने उद्योगों से अपेक्षा की कि वे इंटर्नशिप, इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग के साथ-साथ हैण्डस आन प्रैक्टिकल के लिए राज्य सरकार को सहयोग-उत्तराखण्ड के छात्र-छात्राओं को और अधिक अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थापना की रजत जयन्ती मनाने के लिए सरकार ने 25 संकल्प लिए हैं.तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आज इन युवाओं का पढ़ाई करने के बाद नौकरी करने का सपना पूरा हो रहा है।
मंत्री ने कहा कि राज्य के पॉलिटेक्निक के बेहतर अवस्थापना सुविधाओं के लिए 1 साल में 300 करोड़ रूपये दिए गए हैं। इंडस्ट्री के साथ बैठक कर उनकी मांग के आधार पर राज्य में कोर्स बढ़ाए गए हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से 60 प्रतिशत युवाओं का चयन हो रहा है। कुछ पॉलिटेक्निक से लगभग शत प्रतिशत छात्रों का भी चयन हो रहा है। विधायक प्रमोद नैनवाल. सुरेश सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव रविनाथ रमन भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री पुष्कर और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास के समीप वृक्षारोपण किया। मुख्यमंत्री ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को जूट के बैग भी प्रदान किए. पुष्कर ने इस अवसर पर घोषणा की कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं नैनीताल में 50-50 किमी के साईकिल ट्रेक बनाए जाएंगे. 9 जिलों में भी साईकिल ट्रैक बनाए जाएंगे। राज्य में स्प्रिंग व रिवर रिजुवनेशन बोर्ड बनेगा।
CM ने मुख्यमंत्री आवास से DMs की वर्चुअल बैठक लेते हुए हिदायत दी कि पर्यावरण संरक्षण के लिए नियमित जन जागरूकता अभियान चलाये जाएं. वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान के लिए जन सहयोग भी लिया जाए। आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध जल, हवा, मिट्टी एवं पर्यावरण मिले, इसके लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी को ध्यान देना होगा।मिट्टी को बचाने के लिए 5 प्रमुख बातों पर फोकस करना होगा कि उसको केमिकल फ्री कैसे बनाएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश में पिछले 9 साल से जो भी प्रमुख विकास योजनाएं संचालित हो रही हैं, उन सभी में किसी न किसी रूप से पर्यावरण संरक्षण की बात होती है. वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की चुनौती पूरे विश्व के सामने है। जिस तेज गति से भौगोलिक एवं जलवायु परिवर्तन हो रहा है, वह चिंता का विषय है। राज्य में पर्यटन गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक वृक्षारोपण एवं स्वच्छता की दिशा में और प्रयास करने होंगे। जल स्रोतों के पुनर्जीवीकरण की दिशा में भी विशेष प्रयास करने होंगे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारियों ने जनपदों में पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। प्रमुख सचिव (वन) रमेश कुमार सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
अपने तेज कार्यक्रमों के चलते Phantom बन चुके मुख्यमंत्री पुष्कर उत्तरकाशी भी भ्रमण पर पहुंचे.चिन्यालीसौड़ में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की. उनके साथ भोजन किया.उनको भी अपने टिफिन से खाना निकाल के खिलाया.CM को इस तरह अनौपचारिक ढंग से साथ देख के कार्यकर्ता खुश और उत्साहित दिखे. PSD ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत 9 वर्षों के दौरान देश-विदेश में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से इन 9 सालों की उपलब्धि को आम लोगों तक पहुँचाया जाएगा। कार्यकर्ता पार्टी, सरकार और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। जनकल्याण के कार्यों में पार्टी कार्यकर्ताओं के सुझाव पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश से गंगोत्री तक रेल मार्ग का निर्माण प्रस्तावित है. विकासनगर-बड़कोट मोटर मार्ग को चौड़ीकरण किया जाएगा.यमुनोत्री में रोपवे कार्य का निर्माण जल्द शुरू कर दिया जाएगा। समान नागरिक संहिता कानून जल्द ही प्रदेश में लागू कर दी जाएगी। इस दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला भी मौजूद रहे।