अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडदेहरादून

7.7 Magnitude का भूकंप आया:उत्तराखंड में भी कईयों की तबीयत नासाज कर गया:नुक्सान की खबर नहीं 

खबर को सुने

केंद्र अफगानिस्तान के करीब था लेकिन देवभूमि भी डोल गई

Chetan Gurung

रात को अभी कुछ देर पहले आए Earthquake की तीव्रता बहुत भीषण थी.इसको Richter Scale (रिक्टर स्केल) पर 7.7 मापा गया.देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड को भी ये डोला गया.शुक्र ये रहा कि इसके एपिसेंटर अफगानिस्तान के करीब माना गया.उत्तराखंड में इसकी तीव्रता शायद 5 के करीब रही.

भूकंप से उत्तराखंड में नुक्सान की कोई खबर अभी तक नहीं है, लेकिन ये कुछ अजीब किस्म के झटके दे गया.कई लोगों ने झटकों को बर्दाश्त तो कर लिया, लेकिन उनकी शिकायत है कि उनका जी मिचलाने लगा और अभी भी मिचला रहा है.कुछ को बैठे-बैठे या लेटे हुए भी चक्कर से आने का अहसास हुआ.

भूकम्प का असर अफगानिस्तान के आसपास के देशों पाकिस्तान-कजाकिस्तान-तुर्कमेनिस्तान में भी काफी अधिक पड़ा.इन देशों में क्या नुक्सान भूकंप के कारण पहुंचा, इसकी जानकारी अभी ली जा रही है.उत्तराखंड आपदा केंद्र सूत्रों के मुताबिक राज्य में 5.5 से 6 के आसपास की तीव्रता का भूकंप शायद आया.

भूकंप के आने का अहसास हुआ तो राज्य में लोग देर रात के बावजूद न सिर्फ सतर्क हो गए बल्कि तमाम लोग दहशत के चलते घर के बाहर निकल गए.सड़कों पर लोग खड़े हो के भूकंप के चर्चे और खतरनाक होने का अनुमान लगाते रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button