उत्तराखंडदेहरादून

पुष्कर आया-नौकरियां साथ लाया::CM के हाथों 55 को Appointment Letter:1425 को पुलिस में सेवा के लिए मिली नियुक्ति

खबर को सुने

नक़ल माफिया हाथों किसी काबिल युवा का हक़ नहीं छिनने देंगे-पुष्कर  

Chetan Gurung

सरकारी नौकरियों के लिए दरवाजे खोलने के साथ ही पुष्कर सरकार चुने गए युवाओं को हाथों हाथ Appointment Letter थमा रही.प्राविधिक शिक्षा में 272 को नियुक्ति पत्र देने के बाद आज उत्तराखंड पुलिस के लिए चुने गए 1425  युवाओं को नियुक्ति पत्र की सौगात मिली.55 को देहरादून के पुलिस लाइन में खुद CM पुष्कर सिंह धामी ने ये नियुक्ति पत्र सौंपे.आरक्षी जनपद पुलिस, आरक्षी (PAC-IRB-Fireman) के लिए इन युवाओं का चयन किया गया है.मुख्यमंत्री ने युवाओं की उम्मीदों को और जगाते हुए ऐलान किया कि पुलिस जवानों के खाली 1550 पदों कोभी भरने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी.पुलिस में आरक्षी भर्ती 7 सालों से बंद थी.मौजूदा सरकार ने इसको खोला.

मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं उनके माता-पिता को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज राज्य के जनपदों एवं पीएसी वाहिनियों में पुलिस विभाग के विभिन्न संवर्गों में पुलिस आरक्षी के रूप में नियुक्त युवा उमंग और उर्जा के साथ जोश और जज्बे से भरे हुए हैं. पुलिस आरक्षी पुलिस फोर्स की प्राथमिक इकाई है, जो विभाग में नींव की तरह कार्य करते हैं. विभिन्न थाने-चौकियों एवं चौराहों पर पुलिस का मुख्य चेहरा बनकर तैनात रहते हैं। उत्तराखंड पुलिस हमेशा से अपने कार्य के प्रति समर्पित रही है.कोरोनाकाल-प्राकृतिक आपदा, हर विपरीत परिस्थितियों में उसने बेहतरीन कार्य किया है। 

पुष्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखंड पुलिस को आधुनिक और स्मार्ट पुलिस बल बनाया जाएगा. राज्य में पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं कराने के लिए कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया है। इस कानून के लागू होने के बाद अभी तक सभी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से सकुशल संपन्न कराई जा चुकी हैं। इस कानून के प्राविधान इतने कड़े किये गए हैं कि युवाओं के भविष्य के साथ कोई भी नकल माफिया खिलवाड़ नहीं कर सकेगा।

भर्ती परीक्षाओं पर उन्होंने तय किया कि गरीब माता-पिता के बेटे एवं बेटी के साथ अब अन्याय नहीं होने देंगे। सामान्य परिस्थिति में रहने वाले बेटे व बेटियों के माता-पिता के पास यदि कोई पूंजी होती है, तो उनकी शिक्षा होती है.उस पर भी लूट हो जाएगी, तो जो माता-पिता विपरीत परिस्थितियों में भी अपने बच्चों का लालन-पालन करते हैं और उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाते हैं, उनके पास कुछ नहीं रह जाएगा। इस कानून के बनने के बाद प्रदेश सख्त नकल विरोधी कानून बनाने वाले राज्यों की श्रेणी में अग्रणी राज्य है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड पुलिस में भर्ती होने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब हमारे इन युवाओं को जन सेवा करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। समाज के लिए पुलिस का रोल बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि समाज के साथ मधुर व्यवहार रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना एवं समाज को सही दिशा में ले जाने में भी पुलिस की बड़ी भूमिका होती है। 

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि साल-2016 के बाद उत्तराखण्ड पुलिस को नए आरक्षी मिले हैं। इनको प्रशिक्षण की शुरूआत भी आज से ही की जाएगी। सभी आरक्षी को सामान्य के साथ ही तकनीक आधारित प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।  पुलिस विभाग में वर्तमान में मुख्य आरक्षी दूरसंचार, उपनिरीक्षक तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत 538 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक विनोद चमोली, अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button