उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

CM पुष्कर ने कहा,`उत्तराखंड विकास के लिए 10 सालों का Road Map:State GSDP में 25 फ़ीसदी इजाफा:राजस्व Double करने पर Focus:औद्योगिक निवेश से 2 लाख करोड़ का लक्ष्य’

खबर को सुने

सभी मजहब-पंथ एक ही क़ानून के नीचे आएँगे

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि उनकी सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए अगले 10 सालों का Road Map तैयार कर रही है.इसमें Experts की मदद ली जा रही है.राज्य के GSDP में 25 फ़ीसदी इजाफा हुआ है.उनकी पूरी कोशिश है कि सरकार के राजस्व को Double किया जाए.

मुख्यमंत्री ने हिंदी Channel `हिंदी खबर’ के प्लेटफार्म पर आज कहा कि उत्तराखण्ड गंगा, यमुना, धर्म आध्यात्म एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला प्रदेश है। इसके मूल स्वरूप को बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध धर्मांतरण तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण-अवैध कब्जे को किसी भी दशा में सहन नहीं किया जाएगा। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.प्रदेश में बिना किसी तुष्टिकरण के सबका साथ, सबका विश्वास तथा सबका प्रयास की आदर्श सोच के साथ सभी को  सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा. साल-2025 तक उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इस दिशा में प्रयास तेजी से हो रहे हैं.

पुष्कर ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही इन्वेस्टर समिट आयोजित कर 2 लाख करोड़ का निवेश हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है. आर्थिक संसाधनों में वृद्धि एवं औद्योगिक वातावरण सृजन के लिए Land Bank तैयार कर सिंगल विंडो सिस्टम प्रभावी बनाया गया है।राज्य का शांत वातावरण उद्यमियों के सर्वथा अनुकूल है। पर्यटन, उद्योग, कृषि सरीखे महत्वपूर्ण विभागों की नीति तैयार की जा रही है.

CM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड से कर्म और मर्म का संबंध है। उन्होंने 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का बताया है. उनके मार्गदर्शन में पिछले 9 सालों में उत्तराखण्ड में चार धाम ऑल वेदर रोड तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन तथा दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड राज्य के विकास का आधार बनेगी.

उन्होंने कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण-बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य तेजी से हो रहे हैं। गौरीकुण्ड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुण्ट साहिब रोपवे का शिलान्यास हो गया है। ऋषिकेश को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है। विकास के नवरत्न के तहत संचालित योजनाएं उत्तराखंड के लिए आने वाले दिनों में अहम भूमिका विकास में निभाएंगी.अवाम से किए वादे पूरे किए जाएंगे. समान नागरिक संहिता के लिए ड्राफ्ट पर तेजी से कार्य किया जा रहा है. ड्राफ्ट 30 जून तक तैयार हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता कमेटी ने सभी विधि विशेषज्ञों एवं समाज के प्रबुद्धजनों से बात कर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही उसका अध्ययन कर उसको लागू किया जाएगा. उत्तराखण्ड देश में इस कानून को लागू करने वाला पहला प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रहने वाले सभी जाति, सभी पंथ, सभी मजहबों के लिए एक समान कानून उत्तराखण्ड में लागू होगा।  नकल विरोधी कानून में 10 वर्ष की सजा तथा नकल माफिया की संपत्ति को जब्त करने का प्रावधान किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में G-20 की अध्यक्षता करने का अवसर मिला है। G-20 की तीन बैठकों में से दो आयोजित हो चुकी हैं. तीसरी बैठक इस माह में होगी।उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण एवं आध्यात्मिक परिवेश फिल्मों के अनुकूल है। पिछले दो वर्षों के अंतराल में लगभग 300 फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है। फिल्मांकन के लिये पूरे उत्तराखण्ड का सौंदर्य ही डेस्टिनेशन है। पर्यटन के क्षेत्र में होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह भी आर्थिकी का मजबूत आधार है। 2024 में भी लोकसभा की पांचों सीटों पर BJP को जीत दिलाकर नरेन्द्र मोदी को फिर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे.इस अवसर पर महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button