उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

CM पुष्कर ने रद्द किए चम्पावत फतह की पहली सालगिरह से जुड़े उत्सव-Road Show:उड़ीसा रेल हादसे पर जताया शोक-श्रद्धांजली:BJP ने भी महाजनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम रद्द किए

खबर को सुने

Chetan Gurung

चम्पावत में अपनी Record Breaking ऐतिहासिक विजय की पहली सालगिरह से जुड़े Road Show और अन्य उत्सव किस्म के आयोजनों को CM पुष्कर सिंह धामी ने उड़ीसा रेल हादसे के दुःख में रद्द कर दिया.साथ ही हादसे के शिकार मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक जताया.BJP के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रद्द कर दिए हैं.पार्टी ने इस हादसे पर शोक जताया और मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित की.

पुष्कर ने चम्पावत में पिछले साल ऐसी जीत दर्ज की थी, जो किसी भी प्रत्याशी को वहां कभी नहीं मिली थी.उन्होंने तकरीबन 80 फ़ीसदी वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी की चुनौती को मटियामेट कर डाला था.उनका उन दिनों ऐसी प्रचंड हवा चल पड़ी थी कि कांग्रेस को ढंग का या फिर मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारने के लिए मिला ही नहीं था.चुनाव में कांग्रेस ने पहले ही आत्म समर्पण कर दिया था.

इस विजय के बाद पुष्कर की CM की कुर्सी पर पक्की मुहर लगी थी.साथ ही पार्टी में जो उनके वैचारिक या अन्य किस्म के विरोधी हैं, उनको भारी झटका लगा था.मुख्यमंत्री होने के नाते पुष्कर की विजय को ले के किसी को कोई शक नहीं था लेकिन 56 हजार के करीब वोट अंतर से उनकी विजय ने चुनाव और सियासी समीक्षकों के मुंह खुले के खुले कर दिए थे.इस विजय से पुष्कर की आम चुनाव में खटीमा के मैदान में हुई शिकस्त का गम और दर्द पूरी तरह ख़त्म कर दिया था.

CM के तौर पर एक साल पूरे होने का आयोजन जोरदार ढंग से जन सेवा सप्ताह से मनाया था.इसके बाद चम्पावत फतह के एक साल पर चम्पावत में ही बड़े आयोजन-रोड शो की पूरी तैयारी थी.रेल हादसे में मृत लोगों की आत्मा की आत्मा की शांति की कामना करने के साथ ही उनको श्रद्धांजली अर्पित करते हुए सारे आयोजन रद्द कर दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button