उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

अपनी (Part-2) सरकार के पहले Happy Birthday से पहले CM पुष्कर का अफसरों को सख्त फरमान!लोगों की समस्या जितनी जल्दी मुमकिन उतनी जल्दी हल हों:फ़ालतू देर न करें:MLAs मुद्दे रखें तो उनको प्राथमिकता पर करें:टिहरी लोकसभा क्षेत्र का किया Review

खबर को सुने

योजनाओं के सरलीकरण पर जोर:हर विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा 3-3 महीने में होती रहेगी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सरकार (PSD-2.O) की पहली सालगिरह पर जनसेवा सप्ताह शुरू होने से पहले लोकसभा क्षेत्र वार समीक्षा बैठकें शुरू करते हुए आज टिहरी लोकसभा के विकास कार्यों-योजनाओं का जायजा लिया.उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि वे फ़ालतू देरी न कर लोगों की समस्याओं को जितनी जल्दी मुमकिन हो,उतनी जल्दी निबटाएं.हर लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा होनी है.विधानसभा वार समीक्षा हर 3-3 महीने में होंगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो समस्याएँ जिलाधिकारी स्तर की हैं वे वहीँ पर हल हो जाएं.विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्रों के जो कार्य ले के आते हैं उनमें देरी न कर प्राथमिकता पर उनको किया जाए. मुख्यमंत्री आवास में ही बैठक हुई. पुष्कर ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की जो भी समस्याएं आ रही हैं, उनके समाधान के लिए विभिन्न विभाग क्या आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं, इसकी भी नियमित समीक्षा की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। सचिव विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने विभागों की नियमित समीक्षा करें। जनपदों के प्रभावी सचिव भी नियमित रूप से अपने जिलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में बागवानी, कृषि, पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। इन क्षेत्रों में लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए और तेजी से कार्य किए जाएं। स्थानीय स्तर पर लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें.इसके लिए अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराएं:इससे पलायन भी रूकेगा। एप्पल एवं कीवी मिशन के तहत भी तेजी से कार्य किए जाएं। विधायकों ने सड़कों के निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने, बाढ़ सुरक्षा के कार्य, पेयजल की समस्या, कूड़ा निस्तारण की समस्या, ड्रेनेज एवं सीवरेज की समस्या रखी.

मुख्यमंत्री ने विधायकों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या पर कार्यवाही अवश्य होगी.बैठक में मंत्री गणेश जोशी, सांसद (टिहरी) माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह पंवार, शक्तिलाल शाह, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव सिंह पुण्डीर, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, सविता कपूर, दुर्गेश्वर लाल, सुरेश सिंह चौहान, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम मौजूद थे.

इसके साथ ही  बीवीआरसी पुरुषोत्तम, डॉ. रंजीत सिन्हा, एचसी सेमवाल, डॉ. आर राजेश कुमार, एसएन पाण्डेय, महानिदेशक (शिक्षा) बंशीधर तिवारी, अपर सचिव जगदीश चन्द्र काण्डपाल, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं वर्चुअल माध्यम से संबंधित जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button