
Chetan Gurung
पानी से लबालब रहने वाले खूबसूरत कुदरती तालों के लिए विख्यात नैनीताल घाटी के लोग विजय दशमी की सुबह सरकार के रहनुमा CM पुष्कर सिंह धामी को अचानक सड़क पर टहलते-खुद से सहज भाव में बातचीत करते-ठेली पर चाय बना के Tourists को पिलाते और बच्चों के संग Cricket खेलते देख हैरान दिखे.सरकार के `सरदार’ के अंदाज देख उनके मुख से हैरानी में बेसाख्ता निकल पड़ा कि अरे,ये `रहनुमा’ तो अपने जैसे ही हैं!






मुख्यमंत्री पुष्कर अपने सरल और सहज भाव के चलते जाने जाते हैं.नैनीताल में आज की सुबह वह ज्यादा ही आम आदमी दिखे.Morning Walk पर वह ठंडी सड़क समेत आसपास के इलाकों में निकल गए। DSA खेल मैदान पहुंचे तो वहां बच्चे Cricket खेल रहे थे.
PSD खुद को रोक नहीं पाए.वह बच्चों के पास पहुंचे.उनसे बात की.खुद भी खेलने की इच्छा जताई. बल्ला थाम के उनके साथ कुछ देर क्रिकेट का लुत्फ़ लिया.कुछ शॉट्स लगाए. क्रिकेट प्रेमियों ने उनसे नैनीताल खेल मैदान की स्थिति को दुरुस्त करने और शहर में खेल सुविधाओं को बढ़ाने की गुजारिश की.मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर काम चल रहा है.उनके पास खेलों की स्थिति को सुधारने के लिए प्रस्ताव आया है.
CM टहलते हुए नैनी झील के किनारे पहुंच गए.वहां एक ठेली पर उन्होंने चाय की चुस्कियां का आनंद ले रहे लोगों से बातचीत की.शहर के हालातों पर चर्चा कर बेहतरी के लिए सुझाव मांगे.मुख्यमंत्री की मुलाकात काशीपुर के कुछ पर्यटकों और उनके बच्चों से भी हुई।
उन्होंने नैनीताल शहर के पर्यटन क्षेत्र के बारे में चर्चा की.ठेली पर खुद ही चाय बनाई और पर्यटकों को पिलाई। सरकार के मुखिया के इस अंदाज पर स्थानीय और बाहर से घूमने आए लोग फ़िदा नजर आए.हैरानी भरे अंदाज में उन्होंने कहा भी कि इतने सहज मुख्यमंत्री को उन्होंने कभी नहीं देखा.
ठेली के स्वामी के चेहरे के भाव से भी लग रहा था कि जो देख रहे-जो हो रहा, उस पर यकीन नहीं हो रहा.मुख्यमंत्री नैनी झील के किनारे साफ-सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों से हाल-चाल पूछा.उनकी सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया