उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

Mission-2.5 लाख Cr Investment::CM पुष्कर की मुंबई में Entry:भव्य स्वागत:बेलायत-दुबई में MoU की बौछार के बाद अब बारी स्वप्न नगरी से Investors लाने की

खबर को सुने

प्रवासी उत्तराखंडियों से बोले PSD,`साल में एक बार मातृभूमि जरूर आएं’:कहा,`रेल मंत्री से गुजारिश करूँगा कि हल्द्वानी-देहरादून-कोटद्वार और हरिद्वार के लिए नियमित रेल सेवा चलाई जाए’

Chetan Gurung

United Kingdom फिर दुबई में औद्योगिक निवेश के लिए करारों की बौछार कराने में सफल होने के बाद अब CM पुष्कर सिंह धामी ने आज Investors को न्यौता देने के लिए सपनों के शहर मुंबई में कदम रखा.उनका विष्णु दास भावे ऑडिटोरियम (वासी), नवी मुंबई में प्रवासी उत्तराखण्डियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से भव्य स्वागत किया.इस मौके पर PSD ने कहा कि प्रवासियों को साल में एक बार परिवार के साथ मातृभूमि जरूर आना चाहिए.

गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोली में प्रस्तुतियां प्रवासी उत्तराखण्डियों की तरफ से पेश की गईं। उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर की नक़ल विरोधी क़ानून  लागू करने के लिए तारीफ की.मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें देवभूमि के मुख्य सेवक के रूप में प्रवासियों के बीच आने की बेहद ख़ुशी है.उन्होंने समारोह में कहा कि वह रेल मंत्री से गुजारिश करेंगे कि उत्तराखंड के प्रवासियों की सुविधाओं के मद्देनजर देहरादून-हल्द्वानी-कोटद्वार और हरिद्वार के लिए नियमित रेलसेवा चलाई जाए.

PSD ने उत्तराखंड की संस्कृति की तारीफ में कहा कि जो मधुरता, विनम्रता और अपनापन यहाँ की संस्कृति में है, वह बहुत विशिष्ट है। हमारे खान-पान,  रहन-सहन, बोल-चाल में एक भावनात्मक लगाव है। उत्तराखंड के लोगों को साल में एक बार परिवार सहित अपनी मातृभूमि जरूर आना चाहिए।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत सम्पूर्ण विश्व को नई दिशा देने का काम कर रहा है।  मोदी के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखंड में ऐसे बहुत से काम हुए हैं, जो पहले नामुमकिन से लगते थे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केन्द्र सरकार से प्रदेश में 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। श्री केदारपुरी का पुनर्निर्माण व बद्रीनाथ के सौन्दर्यीकरण के कार्य प्रधानमंत्री के विजन, नेतृत्व एवं संकल्प का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण हैं.

CM ने कहा कि देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है.ऊधमसिंह नगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट को भी विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पूर्व मंत्री महाराष्ट्र श्री गणेश नायक और काफी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी मौजूद थे.मुख्यमंत्री अब तक Road Show के जरिये 75 हजार करोड़ के करीब के MoU देश और दुनिया की बड़ी-बड़ी कम्पनियों से उत्तराखंड सरकार के साथ करा चुके हैं.

उनका लक्ष्य 2.5 लाख करोड़ रूपये का निवेश उत्तराखंड लाना है.मुंबई वह इसी अभियान को अंजाम देने के सिलसिले में गए हैं.सरकार दिसंबर में Global Investors summit देहरादून में आयोजित कर निवेशकों को लुभाने जा रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button