अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

Mission-2.5 लाख Cr निवेश!बेलायत के बाद दुबई पहुंचे CM पुष्कर:इस बार साथ में मंत्री DSR:NRI ने Airport पर किया जोरदार इस्तकबाल:अबुधाबी भी जाएंगे PSD  

खबर को सुने

Chetan Gurung  

Mission-2.5 लाख Cr Investment को हासिल करने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी बेलायत (UK) से UK (उत्तराखंड) लौटने के बाद अब दूसरी पारी खेलने दुबई पहुँच गए.इस बार उनके साथ उनकी Cabinet के साथी डॉ धन सिंह रावत भी हैं.Airport पर NRI ने उत्तराखंड के दल का जोरदार इस्तकबाल किया.निवेश के लिए अबू धाबी में भी आयोजन होने हैं.

दिसम्बर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अधिक से अधिक निवेशकों की भागीदारी और निवेश को लाने के लिए मुख्यमंत्री लन्दन के बाद दुबई एवं आबूधाबी के भ्रमण पर दिन में पहुंचे। सोमवार को दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों के जबरदस्त स्वागत के बाद CM ने उनका आभार जताया.

मुख्यमंत्री  ‘Invest in Uttarakhand’ अभियान के अंतर्गत संयुक्त अरब अमीरात में उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे। निवेश की संभावनाओं पर आयोजित अन्य बैठकों में भी वह शरीक होंगे.निवेशकों को प्रोत्साहित करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि के साथ ही योग, आध्यात्म की भूमि और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक  भी है। सभी प्रवासी उत्तराखण्डियों को चाहिए कि वे साल में एक बार अपनी माटी और उत्तराखण्ड ज़रूर आएँ। इससे उनकी भावी पीढ़ी को भी अपनी मातृभूमि से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।

पुष्कर ने ख़ुशी प्रकट की कि प्रवासी भाईयों ने अपनी प्रतिभा एवं मेहनत से स्वयं के साथ अपनी मातृभूमि का भी नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिए सम्मान की बात है। अप्रवासी भाई-बहनों और उत्तराखंड सरकार के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित करने तथा उनके निवेश सम्बन्धी प्रस्तावों पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में उत्तराखण्ड NRI सेल बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 40 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्तावों पर करार कई कम्पनियों से हो चुके हैं.लक्ष्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button