उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

CM पुष्कर का अफसरों को अल्टीमेटम,`योजनाओं की जानकारी Finger Tips पर रखें-Homework पूरा करें’:कहा-PM दौरे के बाद गुंजी-मानसखंड में बढ़ी Tourists की दिलचस्पी-तैयारियां शुरू करें

खबर को सुने

नशे के खिलाफ पुलिस अन्य महकमों के साथ मिल के अभियान चलाएं  

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी आज अफसरों से उनके लापरवाह नजरिये से खफा नजर आए और अल्टीमेटम दिया कि जिन योजनाओं पर कार्य चल रहा हो, उसकी जानकारी Finger Tips पर रखें.

CM Pushkar Singh Dhami

हल्द्वानी शहर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 सौ करोड़ रूपये की योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ हो गया है.16 सौ करोड़ रूपये की योजनाओं के सीवरेज और ड्रेनेज टेंडर हो चुका हैं.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल क्लब में कुमाऊं मंडल में विकास कार्यों और सड़कों के गड्ढा मुक्त अभियान की VC के जरिये समीक्षा की।

वह बेहद खफा नजर आए कि 22 जुलाई को सड़कों,  जीर्ण-शीर्ण स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के हिदायत पर गंभीरता से काम नहीं हुआ.शासन को प्रस्ताव नहीं भेजें.20 दिन के भीतर इस कार्य को पूरा न करने पर Action लिया जाएगा.आपदा मानकों का अनुपालन भी करें.

उन्होंने कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त अभियान 30 नवंबर तक ख़त्म करने के निर्देश पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। PWD ने सिर्फ 30 प्रतिशत सड़कों का लक्ष्य ही गड्ढा मुक्त अभियान के लिए तय किया गया है। ये सही फैसला नहीं है.कई सड़कों को डामरीकरण की जरूरत है.न कि पैच रिपेयर की.

मुख्यमंत्री ने अफसरों को साफ़ चेतावनी दी कि बैठकों में Homework के साथ आएं.निर्माणाधीन योजनाओं की जानकारी अँगुलियों पर होनी चाहिए.प्रधानमंत्री के दौरे के बाद मानसखंड और गूंजी को लेकर पर्यटक और तीर्थयात्री काफी पूछताछ कर रहे हैं.निश्चित तौर पर इसका सकारात्मक असर अगली गर्मी के मौसम में दिखेगा.

CM ने कहा कि आयुक्त और DM (पिथौरागढ़) तात्कालिक तौर पर पर्यटकों के लिए आवासीय और खान-पान की अस्थाई व्यवस्था करें.कुमाऊं में चल रहे कार्यों की समीक्षा आयुक्त नियमित रूप से करें.शासन स्तर पर भी योजनाओं का फॉलो अप किया जाए।

उन्होने Drugs और अन्य नशे के खिलाफ  अभियान चलाने और इनकी Supply Chain तोड़ने के निर्देश दिए. इसके लिए पुलिस, आयुर्वेदिक, स्वास्थ्य विभाग , युवक मंगल दलों, महिला मंगल दल और अन्य संस्थाओं से भी सहयोग लेने और लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। 

उन्होंने कहा कि जो लोग नशे से मुक्त हो चुके हैं, उनसे भी नशे के पीड़ितों की काउंसलिंग कराई जाए। नशा छोड़ चुके व्यक्ति फिर नशे  की गिरफ्त में न आ सके,इसकी कोशिश की जाए।     

बैठक में विधायक नैनीताल सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा, दीवान सिंह बिष्ट, मंडी परिषद  अध्यक्ष डा अनिल डब्बू, Commissioner दीपक रावत,IGP डा योगेंद्र सिंह यादव, DM वन्दना सिंह, SSP प्रह्लाद नारायण मीणा, CDO डा संदीप तिवारी के साथ ही कुमाऊं मंडल के समस्त DMs और SSP VC में मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button