
CM पुष्कर ने कहा,`PM मोदी के सर्वश्रेष्ठ आयोजन की इच्छा को पूरा करेगा Uttarakhand’:उत्तराखंड साल-2018 में ही IOA को दे चुका है रॉयल्टी फीस:House की मंजूरी भी मिल चुकी है
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि PM नरेन्द्र मोदी की उत्तराखंड में National Games के सर्वश्रेष्ठ आयोजन की इच्छा को सरकार-उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ और खिलाड़ी मिल के साकार करेंगे.हैरानी की बात ये है कि अगले साल देवभूमि में 38वें राष्ट्रीय खेल होने हैं लेकिन असम अभी भी इसकी मेजबानी पाने की जुगत में है.आज IOA की प्रमुख PT उषा एसोसिएशन के पूर्व Secretary General राजीव मेहता से गोवा में मिली तो इसका खुलासा हुआ.मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि उत्तराखंड की National Games की तैयारी तकरीबन पूरी होने के करीब है और ये अब तक का सबसे शानदार और कामयाब आयोजन होगा.ये खेल PSD के सबसे महत्वाकांक्षी और Dream Project के तौर पर देखे जा रहे.काबिले गौर बात ये है कि Goa में इन दिनों 37वें National Games चल रहे.

उत्तराखंड के साथ Indian Olympic Association का करार National Games के आयोजन को ले के सालों पहले हो चुका है.तब राजीव मेहता ही IoA के SG थे.उत्तराखंड मेजबानी हासिल करने के लिए जरूरी Royalty IOA में जमा करा चुकी है.इस बाबत कई चिट्ठियां उत्तराखंड सरकार की तरफ से IOA को भेजी जा चुकी है.

इसके बावजूद असम का इन खेलों की मेजबानी की इच्छा रखना ताज्जुब की बात है.आज पणजी में मेहता और उषा में मुलाकात हुई तो बातों-बातों में असम की कोशिशों का खुलासा हुआ.ये भी साफ़ हुआ कई संघ ने उसकी पेशकश को ठुकराया नहीं.इसकी वजह ये मानी जा रही कि उषा को Charge लिए हुए अधिक अरसा नहीं हुआ और शायद उनको उत्तराखंड को NG आवंटन की जानकारी नहीं दी गई है.
उत्तराखंड से ही ताल्लुक रखने वाले राजीव ने उनको समझाया कि NG मेजबानी उत्तराखंड को साल-2018 को ही सौंपी जा चुकी है.करार मेघालय और छत्तीसगढ़ ने भी किया था लेकिन दोनों राज्य इस सूरत में ही नहीं हैं कि आने वाले कुछ और सालों में भी ये खेल करा सके.पुष्कर के CM बनने के बाद उत्तराखंड में इन खेलों की तैयारी तूफानी रफ़्तार से चल रही है.ये साफ हो चुका है कि 9-10 महीनों में ये खेल कराने में देवभूमि पूरी तरह सक्षम है.
ये भी सवाल उठ रहा कि उत्तराखंड की तरफ से जो चिट्ठियां IOA को भेजी जा रहीं वह किसको जा रहीं और कौन उस पर फैसले ले रहे! ये गफलत तब सामने आईं जबकि खुद PM नरेन्द्र मोदी अपने हालिया पिथौरागढ़ दौरे में National Games का आयोजन उत्तराखंड में होने का जिक्र अपने भाषण में कर चुके हैं.तब मुख्यमंत्री पुष्कर भी साथ थे.CM इन खेलों को हर हाल में तय वक्त पर और बेहद यादगार अंदाज में कराने के लिए तत्पर हैं.
मेजबानी को ले के इतनी बड़ी गफलत को ले के इसलिए भी आश्चर्य जताया जा रहा है कि भारतीय ओलिम्पिक संघ की संयुक्त सचिव डॉ अलकनंदा अशोक खुद उत्तराखंड से हैं.उनकी जानकारी में उत्तराखंड को मिली NG मेजबानी का एक-एक हिस्सा है.IOA अध्यक्ष का ऐसे में उत्तराखंड की मेजबानी की जानकारी न होने को संघ में आपसी तालमेल का अभाव माना जा रहा है.
राजीव मेहता ने www.chetangurungg.com से कहा कि उत्तराखंड को मेजबानी उनके SG रहते ही मिल चुकी है.ये फैसला कोई भी अकेले नहीं ले सकता है.चाहे वह अध्यक्ष हो या फिर SG.इसको संघ के House में पास कराना होता है.उत्तराखंड को मेजबानी के लिए पूरे House ने मंजूरी दी है.उन्होंने नई IOA प्रमुख को आज मुलाकात में ये सारी बातें बता दी हैं.अब मेजबानी को ले के कोई गफलत नहीं है.
CM पुष्कर ने www.chetangurungg.com से कहा,`उत्तराखंड में 80 फ़ीसदी तैयारी खेलों को ले के हो चुकी है.सरकार की कोशिश है कि ये खेल ऐसे हों कि पूरे देश में ये अद्भुत मिसाल साबित हो और खिलाड़ी की यादों का अमिट हिस्सा हो जाए.PM मोदी ने पिथौरागढ़ में जनसभा में विश्वास जताया है कि उत्तराखंड National Games सफलता और आयोजन के लिहाज से अब तक का सबसे बेहतरीन साबित होगा.उनके विश्वास पर सरकार-उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ खरा उतर के दिखाएगी.