उधम सिंह नगर में Drugs Mafia पर Police Action:1 KG स्मैक संग दबोचा गया शातिर तस्कर सुल्तान खान:1 करोड़ से ज्यादा है बाजार भाव

UP और नेपाल से सटे उधम सिंह नगर के काशीपुर थाना क्षेत्र में Police ने Drugs के खिलाफ अभियान में जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए स्मगलर सुल्तान खान को 1 KG से अधिक स्मैक के साथ धर दबोचा.इस बरामद स्मैक की कीमत बाजार में 1 करोड़ रूपये से अधिक आंकी जा रही.
Police Captain TC मंजुनाथ ने इन दिनों ड्रग्स माफिया के खिलाफ Operation छेड़ा हुआ है.DIG (कुमायूं) योगेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस टीम को 5 हजार रूपये ईनाम इस सफलता के लिए देने का ऐलान किया है.CM पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है.उधमसिंह नगर CM का Home District है.
SSP के मुताबिक सुल्तान को काशीपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान ढेला पक्ष के पास संदेह होने पर रोका और उसकी जांच की.इस 40 साल की उम्र वाले काली बस्ती अल्ली खां बांसफोड़ान थाना काशीपुर निवासी से तलाशी में पुलिस ने 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद किया। इस बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में उसके खिलाफ मुकदमा FIR संख्या-486/2023 धारा 8/21/60 NDPS ACT दर्ज किया गया.
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह बिजली मिस्त्री है.घरेलू पारिवारिक जिम्मेदारी और आर्थिक बोझ के चलते उसे पैसे की सख्त जरूरत थी.वह कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहता था इसी लालच में वह रेशमा से मिला. रेशमा ने उसे अमरुद्दीन के जेल जाने तथा उसके लिए काम करने की एवज में कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच दिया।
रेशमा के ईशारे पर ही वह बड़े पैमाने पर स्मैक बरेली से काशीपुर लाने लगा. स्मैक को रेशमा के कहने पर काशीपुर में अलग-अलग लोगों को बेचता था। रेशमा के कहने पर ही उसने इस बार भी पकड़ी गई स्मैक दूसरी ड्रग पैडलर शमीम जहां (पत्नी मो जुनैद उर्फ बबलूढोडी) व उसके बेटे अनस (निवासी काशीपुर) से उसके घर के पास से ली थी. इसको उसने काशीपुर एवं कुण्डा क्षेत्र में अलग-अलग लोगों को Supply करना था.
यह स्मैक रेशमा ने फतेहगंज (बरेली) से अनस के हाथों शमीम जहां को भिजवानी थी. मुझे ये स्मैक किस आदमी को देना है,इसके बारे में रेशमा ने ही फोन करके मुझे काशीपुर पहुंचने पर बताना था। स्मैक की डिलीवरी देने से पहले पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। पुलिस कप्तान ने कहा कि ये अभी तक की सबसे बड़ी स्मैक बरामदगी है.इससे Drugs Mafia को गहरा झटक लगा है.सुल्तान पर पहले भी 3-4 मुकदमे दर्ज हैं.