उत्तराखंडखेलदेहरादून

CM पुष्कर की हिदायत,` Sports University की स्थापना पर Experts की राय लें: हल्द्वानी में भी संभावनाएं तलाशें’

खबर को सुने

बोले PSD,अगले साल National Games को Host करेंगे:तैयारियां तेज करें  

Chetan Gurung

उत्तराखाद की पहली Sports University पर सरकार की कार्यवाही शुरू हो गई है.CM पुष्कर सिंह धामी ने आज इसकी स्थापना के लिए समीक्षा बैठक में अफसरों से इस बारे में Experts की राय लेने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि अगले साल 2024 में National Games उत्तराखंड में होने हैं.इसके लिए भी तैयारियां तेज की जाएं.

 मुख्यमंत्री ने सचिवालय में राज्य में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय के सबंध में बैठक के दौरान देहरादून में स्थापित होने वाले राज्य के पहले खेल विवि के बाबत जरूरी निर्देश देने के साथ ही हल्द्वानी में भी खेल विवि की स्थापना के बाबत संभावनाएं और जमीन तलाशने को कहा। उन्होंने कहा कि खेल विश्वविद्यालय के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही खेल एवं आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए भी क्षेत्र विशेषज्ञों के सुझाव लिए जाएं।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के सुझाव के आधार पर खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के सबंध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाए. उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। राज्य में युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 2024 में उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए  हैं। खेल विश्वविद्यालय बनने से राज्य के युवा खेल के क्षेत्र में अधिक प्रभावशाली प्रदर्शन कर सकेंगे.

बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्य, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, खेल निदेशक  जितेन्द्र सोनकर भी उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button