उत्तराखंडदेहरादूनयूथ

कृति सैनन संग `दो पत्ती’ फिल्म Unit की CM पुष्कर से मुलाकात:मुख्यमंत्री ने कहा,`उत्तराखंड को और Film Friendly बनाया जाएगा’

खबर को सुने

Chetan Gurung  

सुर्ख़ियों में रही फिल्म `आदिपुरुष’ में सीता की भूमिका निभाने वाली कृति सैनन ने आज OTT प्लेटफार्म Netflix की फिल्म `दो पत्ती’ टीम के साथ CM पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात की. फिल्म की Producer कनिका ढिल्लों ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग पहले हिमाचल में करने की योजना थी लेकिन बाद में उत्तराखंड को यहाँ की खूबसूरत Locations देख के चुनने का फैसला किया.कृति ने कहा कि वह इस शूट को लेकर बहुत उत्साहित है। 

निर्माता कनिका ने कहा उत्तराखण्ड में और भी तमाम खूबसूरत शूटिंग लोकेशंस हैं.उनको वह अपनी आने वाली फ़िल्मों में शूट करेंगी। उनकी रेकी टीम देहरादून के आस-पास और भी शूटिंग लोकेशंस देखने के लिए निकली हुई है। यह शूटिंग राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक माह तक चलेगी। ख़ास बात ये है कि कनिका के साथ कृति भी फ़िल्म में को-प्रोड्यूसर है.

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में शूटिंग  के लिए  20 दिन में फ़िल्म प्रोडक्शन टीम को तैयार किया।  यह सब उत्तराखण्ड के फ़िल्म फ्रेंडली वातावरण की वजह से ही हो पाया। उन्होंने बताया उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद(UFDC) द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम के तहत शूटिंग अनुमति मिलना बहुत आसान हो गया है।  यहाँ के लोकेशन डेस्टिनेशन फ़िल्म शूटिंग के लिहाज़ से बहुत ही बढ़िया हैं। 

CM ने कनिका और कृति को इस फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड फ़िल्म विकास परिषद (UFDC) की नई फ़िल्म नीति बनकर तैयार है. नई नीति में फ़िल्मों को पहले से अधिक अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.

उन्होंने कहा कि OTT platform और web series को भी अनुदान के साथ-साथ अन्य पुरुस्कारों को भी प्रोत्साहन के रूप में सम्मिलित किया गया है।  नए डेस्टिनशन पर शूटिंग को सरल व सुगम बनाया जाएगा. उत्तराखंड में और अधिक फिल्मों की शूटिंग हो सके,इस पर सरकार कार्य कर रही है। 

नेटफ्लिक्स के मुताबिक, ‘दो पत्ती’ उत्तर भारत की पहाड़ियों पर आधारित मनोरंजन से भरपूर Suspense थ्रिलर है। दिग्गज अभिनेत्री काजोल, जो पहले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की फिल्मों ‘त्रिभंगा’ में अभिनय कर चुकी हैं, फिर स्ट्रीमर के साथ मिलकर रोमांचित हैं। कृति सेनन इस फिल्म के साथ निर्माता के तौर पर Entry कर रही है.

फिल्म लेखिका कनिका और कृति के लिए उनके नए लॉन्च किए गए बैनर, कथा पिक्चर्स और ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत ये पहली फिल्म है। कनिका के फिल्म क्रेडिट में ‘केदारनाथ’, ‘मनमर्जियां’ और ‘हसीन दिलरुबा’ शामिल हैं. CM की पत्नी गीता और फ़िल्म विकास परिषद के CEO -DG (सूचना) बंशीधर  तिवारी से भी फिल्म यूनिट ने मुलाकात की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button