
Graphic Era अस्पताल के Specialist Doctors ने आज हरिद्वार के गुरुकुल नारसन में Camp लगा के ग्रामीणों का मुफ्त इलाज किया.देहरादून के चकराता रोड पर सेलाकुई के करीब स्थित अस्पताल के चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य का बारीकी से परीक्षण किया.
Camp का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर गुरूकुल नारसन स्थित CHC में किया गया। शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डा. राम्या मित्रा, बाल रोग विभाग के डा. अनुज गुप्ता, ENT विभाग के डा. परवेन्द्र सिंह, मनोरोग विभाग की डा. प्राची जैन और सामान्य चिकित्सा विभाग के डा. सार्थक अरोड़ा ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.
इस शिविर में गुरूकुल नारसन और आस-पास के गांवों के 141 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं दी गई। आयुष्मान भवः योजना के तहत ग्रामीणों को विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई.