उत्तराखंडदेहरादूनयूथराजनीति

Graphic Era की Silver Jubilee पर मुफ्त ईलाज की सौगात:अपने High Tech Hospital में ऑपरेशन की भी सुविधा का ऐलान

खबर को सुने

GEGI के Chairman डॉ कमल ने कहा,`ख़ुशी के पलों को लोगों के साथ बांटना सुखद अहसास’

Chetan Gurung   

अपनी Silver Jubilee पर शिक्षा के बाद चिकित्सा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी तेजी से कदम बढ़ा रहे प्रतिष्ठित Graphic Era Group ने अपने High Tech नए अस्पताल में लोगों का ईलाज मुफ्त में करने का ऐलान किया.समूह के Chairman डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ख़ुशी के पलों को लोगों के साथ बाँटना सुखद अहसास है.उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों और बेहद काबिल डॉक्टर की टीम Operation भी करेगी.

GEGI chairman डॉ कमल घनशाला

Graphic Era ने सौगात में अनेक तरह के ऑपरेशन को शामिल किया है। आम लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं बिना लाल पैसा लिए उपलब्ध कराने की इस पहल को व्यावसायिकता के घनघोर दौर में सेवा के क्षेत्र में बहुत बड़ी मिसाल माना जा सकता है. ग्राफिक एरा की स्थापना के 25 वर्ष को सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में मनाते हुए ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि इन ढाई दशकों में ग्राफिक एरा के सेवा क्षेत्र का तेजी से विस्तार हुआ है.

शिक्षा की दुनिया में अंगद के पाँव की तरह जमने के बाद अब ग्राफिक एरा चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूना शुरू कर दिया है। इस सफलता को आम आदमी से जोड़ने और लोगों के दुख दर्द कम करने के लिए चकराता रोड पर सेलाकुई-धूलकोट के बीच नए अत्याधुनिक अस्पताल में ये पहल की गई है। ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक (मेडिकल) डॉ पुनीत त्यागी ने बताया कि सिल्वर जुबली वर्ष का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.

गाइनी, मेडिसिन, जनरल सर्जरी, बाल रोग, ऑर्थोपेडिक, ENT, नेत्र रोग, त्वचा रोग, श्वास रोग, मानसिक रोग और अन्य सभी विभागों में निशुल्क परामर्श और इलाज की सुविधा आज से उपलब्ध करा दी गई है।इस सौगात में मुफ्त नॉर्मल डिलीवरी और विभिन्न तरह के ऑपरेशन शामिल हैं। ऐसे भी कई ऑपरेशन शामिल किए गए हैं, जिनकी सुविधा आयुष्मान कार्ड पर उपलब्ध नहीं है। डॉ त्यागी ने बताया कि ये सुविधाएं 31 दिसम्बर तक उपलब्ध रहेंगी।

इस दौरान अपेंडिक्स, पित्त की थैली, कॉम्पलिकेटेड डिलीवरी ऑपरेशन, रीढ की हड्डी के ऑपरेशन, कुल्हे व घुटने के ज्वाइंट के रिप्लेसमेंट, मोतियाबिंद, गले व नाक के ऑपरेशन, डायबिटीज, थायराइड, निमोनिया, टीबी, सीओपीडी का इलाज और फिजियोथरेपी भी निशुल्क की जाएगी।

आयुष्मान के दायरे में आने वाले रोगियों को भी कई ऐसी सुविधाएं दी जाएंगी, जो आयुष्मान योजना में शामिल नहीं है। लैब्स और रेडियोलॉजी में डिस्काउंट देने की व्यवस्था भी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button