अमेरिका में जुटे Graphic Era alumni! मीठी यादों में खोए-एक-दूसरे से मिल के बांटे Students Life के अनुभव:GEGI Chairman डॉ घनशाला भी हुए शरीक:कहा,`चुनौतियाँ बनती हैं मंजिल की राह’:गाने सुनाए-तालियाँ बटोरी

Chetan Gurung
Graphic Era विवि में पढ़ाई कर अब दुनिया की दिग्गज कम्पनियों में अलग-अलग ओहदों को संभाल रहे Former Students अमेरिका में Alumni Meet के दौरान एक-दूसरे से गले मिले-हाथ मिलाया और College Campus की मीठी यादों में डूबे रहे.विवि समूह के Chairman डॉ कमल घनशाला ने भी उनके साथ खासा वक्त गुजारा.इस मौके पर उन्होंने कहा कि मंजिल की राह कई बार जिंदगी कठिन चुनौतियाँ रोशनी बन के दिखाती है.

USA में कैलिफोर्निया के लॉस एल्टास में GE Alummi जुटे तो फिर यादों में खोने और उनको जीने तथा आपस में कुछ नया सीखने-आगे बढ़ने का जुनून भी जाग गया.ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र-छात्राओं से मिलने खुद विवि समूह के प्रमुख डॉ घनशाला भी इस मौके पर पहुंचे.उनको सामने देख पूर्व Students की ख़ुशी का पारावार नहीं रहा.
डॉ घनशाला ने एल्युमिनाई को संबोधित भी किया.उन्होंने कहा कि बेहतरीन प्रोफेशनल के रूप में अमेरिका की प्रमुख कम्पनियों में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता है। कड़े अनुशासन, कठिन परिश्रम और ईमानदारी से ही अपने सपने पूरे किए जा सकते हैं। उन्होंने ख़ुशी जताई कि ग्राफिक एरा के एलुमिनाई पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने के साथ ही उस विवि का परचम शान से फहरा रहे, जहाँ से उन्होंने उच्च शिक्षा अर्जित की.उन्होंने ग्राफिक एरा की स्थापना से अब तक के सफर की चुनौतियों, संघर्षों और कामयाबियों का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छे उद्देश्य से किया जाने वाले परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता.
डॉ घनशाला ने कहा कि सोच दूरगामी होना जरूरी है.खुद पर विश्वास होना भी अहम शर्तों में शामिल है।सब कुछ भूलकर पूरी क्षमता से बिना डिगे लक्ष्य की ओर बढ़ने वालों के मार्ग में आने वाली चुनौतियों खुद मंजिल की राह बन सकती हैं। उन्होंने ग्राफिक एरा के चिकित्सा क्षेत्र में सेवा विस्तार की जानकारी भी दी.
डॉ घनशाला ने बताया कि उत्तराखंड में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाओं की शुरूआत कर दी गई है। अगले वर्ष समूह के विशाल नवनिर्मित अस्पताल को मेडिकल कालेज बनाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कई गीत सुनाकर अपने पुराने छात्र-छात्राओं को खुद के नए अंदाज से रूबरू कराया.इसकी एवज में खूब तालियां बटोरीं।
दूर-दूर से बड़ी संख्या में एलुमिनाई इस सम्मेलन में शरीक हुए। इनमें 2005 तक के बैच के बीटेक, एमसीए, एमबीए, बीबीए, बीसीए आदि कोर्स के छात्र-छात्राएं शामिल थे। पूर्व छात्र-छात्राओं ने अपनी क्लास, हॉस्टल और कॉलेज लाईफ के कई दिलचस्प किस्से सुनाए.फिर मौजूदा प्रोफेशनल लाईफ के अनुभव साझा किए।
Alumni Meet में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला, शिक्षक महानतेश पी. शेट्टी व अमरीश शर्मा के साथ ही अनुज चौधरी व वरूण सिंह- एप्पल, वैभव अग्रवाल-गूगल, रिशांत चंद्रा-डॉक्यूसाईन, करन कार्तिकेय सिंह-डेलॉयट, चिरायु जोशी-HCLअमेरिका, नवरत्न अरोड़ा-पेनीमैक, गौरव सक्सेना-कॉग्निजेंट, विशाल ग्रोवर- ओरेकल अमेरिका, अर्चना कौल-जेपी मॉर्गन चेस, हरमीत सिंह विर्क-टेलाडॉक हेल्थ, शिप्रा अग्रवाल- एडोबी समेत अमेरिका की प्रतिष्ठित कम्पनियों में कार्यरत पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुईं.