उत्तराखंडदेहरादूनयूथ

Graphic Era फिर Top-100 विवि में:55th Rank:Campus में Students-प्रोफेसरों ने मनाया जश्न:Chairman कमल घनशाला भी शरीक हुए:बोले,`उपलब्धि हर Students-शिक्षक-विवि प्रबंधन की मेहनत-संकल्प का नतीजा’  

खबर को सुने

Chetan Gurung

अपने Students के लिए शानदार नौकरियां तैयार करने और नए शोध के मामले  में ख़ास मुकाम हासिल कर चुके Graphic Era Deemed University ने अपना दमदार प्रदर्शन बरक़रार रखते हुए केंद्र सरकार की List में फिर से देश के Top-100 विवि में जगह बनाई.उसने ये कारनामा लगातार चौथी बार किया.NIRF Ranking में उसको देश के सैकड़ों विश्वविद्यालयों के बीच 55 वीं रैंक मिली है। केंद्र सरकार की इस घोषणा और उपलब्धि के बाद University Campus में आज जश्न का माहौल होना ही था। Students के साथ ही विवि समूह के प्रमुख डॉ कमल घनशाला और प्रोफेसरों ने भी इसमें शिरकत की.

 
Graphic era में जश्न के दौरान Students के बीच विवि के Chairman कमल घनशाला और VCP रखी घनशाला भी शरीक हुए

आज केंद्रीय शिक्षा व विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह  ने दिल्ली में एनआईआरएफ   रैंकिंग 2023 की  घोषणा की। राज्य का कोई अन्य विश्वविद्यालय चार बार इस सूची में जगह नहीं बना सका है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग की शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में 62 वीं रैंक हासिल की। मैनेजमेंट की शिक्षा के क्षेत्र ग्राफिक एरा को 65वें स्थान पर है। ओवरआल कैटैगिरी में ग्राफिक एरा को 89 वीं रैंक मिली है।

नैक से `ए’ प्लस ग्रेड ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक साल के भीतर कई बड़ी नई खोज और शोध से दुनिया को एक से बढ़कर एक शानदार तोहफे दिए हैं. शिक्षक और छात्र-छात्राएं शाम बीटेक ब्लॉक में एकत्र होकर ढोल की थाप पर खूब नाच गाकर विवि के उपलब्धि में झूम उठे. आतिशबाजी भी की गई.खूब मिठाइयां बांटी गईं। टाइम्स हायर एजुकेशन, न्यूयार्क भी इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाले संस्थानों की वर्ल्ड रैंकिंग-2023  में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को दुनिया में 301 से 400 रैंकिंग बैंड में रख चुका है।  

Graphic Era Group of Institutions के Chairman कमल घनशाला भी जश्न के बीच पहुंचे. शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने फूल बरसाकर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर उनका स्वागत किया। चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने कहा कि लगातार चौथी बार देश के टॉप सौ विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल होना ग्राफिक एरा के हर शिक्षक, छात्र-छात्रा, एलुमिनाई और अभिभावक के लिए गर्व और खुशी बढ़ाने वाली उपलब्धि और पल है।

उन्होंने कहा कि दुनिया की नई तकनीकों को कोर्स से जोड़ना, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और विश्व स्तरीय फैकल्टी ग्राफिक एरा की सबसे बड़ी विशेषताएं हैं। ग्राफिक एरा का माहौल छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. विशेषज्ञ फैकल्टी उन्हें बेहतरीन प्लेसमेंट, नई खोजों और स्टार्ट अप के लिए तराशकर उनके भविष्य को नई उम्मीदों से जोड़ते हैं।

ग्राफिक एरा ग्रुप की VCP राखी घनशाला, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला अन्य ओहदेदार डॉ राकेश शर्मा, डॉ एच एन नागराजा, डा आर गौरी भी जश्न का हिस्सा बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button