उत्तराखंडदेहरादूनयूथ

Graphic Era का ये कदम मिसाल!Chairman डॉ कमल घनशाला का ऐलान,`उड़ीसा रेल हादसे के शिकार परिवारों के बच्चों को देंगे मुफ्त उच्च शिक्षा’:Registrar को नोडल अफसर बनाया 

खबर को सुने

शहीदों-आपदा पीड़ितों की संतानों-देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को भी मदद-प्रोत्साहन में आगे रहता है GE

www.chetangurung.com

देश और उत्तराखंड के लिए कुर्बानी देने-यश अर्जित करने वालों और आपदा के मारों की मदद के लिए हमेशा सबसे पहले सामने आने वाले Graphic Era University ने अब उड़ीसा के बालासोर रेल हादसे में जान गंवाने वाले परिवार के कमाने वाले सदस्य की संतानों को मुफ्त उच्च शिक्षा देने का ऐलान किया है.विवि समूह के Chairman डॉ कमल घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में पीड़ित परिवारों के बच्चों को इंजीनियरिंग, मैनेजमेण्ट, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बीकॉम, एग्रीकल्चर समेत सभी पाठ्यक्रमों में ये सुविधा दी जाएगी.

डा. कमल घनशाला ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा देश बालासोर हादसे के पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। इस हादसे में बहुत से परिवारों के कमाने वाले सदस्यों की मृत्यु हो गई। ग्राफिक एरा समूह अपने सामाजिक सरोकारों के चलते ऐसे परिवारों के बच्चों के भविष्य के प्रति चिंतित है। निशुल्क प्रोफेशनल एजुकेशन देकर इन बच्चों को सहारा दिया जा सकता है। उनका भविष्य संवारने के लिए अपनी ओर से हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

डा. घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी देहरादून और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसरों में से कहीं भी पीड़ित परिवारों के बच्चे अपनी योग्यता के अनुसार किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। उन्हें सीधे प्रवेश दिया जाएगा.पूरा कोर्स उनके लिए मुफ्त होगा। ऐसे बच्चे या उनके परिवारजन प्रवेश के लिए कुलसचिव कार्यालय में सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। समूह ने पुलवामा के शहीदों और हाल ही में जोशीमठ आपदा के पीड़ित परिवारों के लिए भी ऐसी सुविधा दी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button