उत्तराखंडदेहरादूनसेहत

Field पर बंदोबस्तों का जायजा लेने श्रीनगर पहुंचे Health Secretary डॉ R राजेश: कभी DG-कभी CMO की Class तो कभी चिकित्सा-स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी तैयारियों का ले रहे हिसाब

खबर को सुने

Health ATMs दुरुस्त रखने-लोगों को बेहतर सुविधाएं देने की हिदायतें

Chetan Gurung  

चिकित्सा और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने और जिम्मेदार बड़े अफसरों को ही निशाने पर ले के नीचे वालों को खुद सुधर जाने का कड़क सन्देश देने के लिए सुर्खियाँ बटोर रहे Secretary (Health-Medical) डॉ R राजेश कुमार 4 धाम यात्रा और पर्यटन सीजन के दौरान मेहमानों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए बंदोबस्तों का जायजा लेने पहाड़ों में Field पर पहुँच रहे.आज महकमे के सबसे बड़े Boss को देख Doctors-Nursing व पैरा मेडिकल स्टाफ में खलबली मच गई.

चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों को देखने स्वास्थ्य सचिव ने उप जिला चिकित्सालय (श्रीनगर) और बेस चिकित्सालय (श्रीकोट) में Health ATM का निरीक्षण किया। ATM के ढंग से और निर्बाध संचालन के लिए अस्पताल प्रशासन को अनेक जरूरी निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि पर्यटकों और यात्रियों की सुविधा के लिए Health ATM पर एक टेक्निकल व्यक्ति तैनात रखने के निर्देश भी दिए। पौड़ी के CMO डॉ प्रवीण कुमार को पूरी तैयारियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं में पैरामेडिकल स्टाफ को मुस्तैदी से कार्य करने के लिए तैयार करने के निर्देश भी जारी किए.

R राजेश ने कहा कि यात्रा रूट पर गढ़वाल मंडल में CSR के अंतर्गत हेवलेट पेकर्ड इंटरप्राइजेज के 50 हेल्थ एटीएम स्वास्थ्य स्क्रीनिंग के लिए स्थापित किए गए हैं.  ब्लड प्रेशर, शुगर,शरीर का तापमान,ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी फैट, इंडेक्स,डिहाईड्रेशन, पल्स रेट सहित 70 निशुल्कजांचें इनमें की जाएंगी।

स्वास्थ्य-चिकित्सा सचिव ने कहा कि यात्रा रूट पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारा जा रहा है.आने वाले समय में इन ATMs की संख्या बढ़ाई जाएगी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को पौड़ी के अंतर्गत आने वाले यात्रा रूट पर टीम बनाकर विभिन्न होटलों ढाबों व रेस्तरां में खाद्य पदार्थों की सघन चेकिंग अभियान चलाने की हिदायत सख्ती से दी। इस मौके पर प्राचार्य (मेडिकल कॉलेज) डॉ सीएमएस रावत, चिकित्सा अधीक्षक डॉ गोविंद पुजारी,डॉ सुरेश कोठियाल भी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button