
चैनपुर की दास्तान नाटक के जरिये आज Graphic Era हिल विवि के प्रो KP नौटियाल Audi में Corruption पर जबरदस्त प्रहार किया गया.व्यंग्य और कटाक्षों की लाइनों ने बार-बार लोगों को तालियों की गूँज पैदा करने के लिए बाध्य कर दिया.
रूसी उपन्यासकार निकोलाई गोगोल की रचना The Inspector General पर आधारित इस नाटक में चैनपुर गांव को केंद्र में रखा गया.गांब में हो रही बेईमानी, रिश्वतखोरी व भ्रष्टाचार के मुद्दों को इस कदर प्रभावशाली अंदाज में पेश किया गया कि लोग बेहद प्रभावित नजर आए.
नाटक में कलाकारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। आयुष श्रीवास्तव ने खानसाहब, तीर कनौजिया ने पोस्टमास्टर और कार्तिकेय पन्त व शुभांकर ने जेल से भागे कैदियों की भूमिका में असर छोड़ने में कामयाबी पाई.
Stage पर अन्य कलाकारों के अभिनय को भी दर्शकों ने बाखूबी पसन्द किया। नाटक का निर्देशन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनवर्सिटी के कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग विभाग के युवराज जोशी व मैकेनिकल डिपार्टमेण्ट के यथार्थ जोशी ने किया।