अंतर्राष्ट्रीयउत्तराखंडदेहरादूनयूथ
Cyber Security पर Graphic Era का EC-काउन्सिल संग करार 

www.chetangurungg.com
Graphic Era डीम्ड यूनिवर्सिटी ने Cyber Security पर नया Syllabus विकसित करने के लिए प्रख्यात अमेरिकन कम्पनी EC-Council के साथ करार किया है.
EC-काउंसिल विश्व की जानी-मानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी होने के साथ सर्टिफाइड एथिकल हैकर सर्टिफिकेशन भी करवाती है। ग्राफिक एरा का यह Collaboration प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इन्क्यूबेशन सेंटर की मदद से Students को साइबर रेडी बनाएगा।
ये अहम पार्टनरशिप छात्र-छात्राओं को सोल्यूशन ओरिएंटेड सिक्योरिटी में दक्ष करेगा. अपने तकनीकी कौशल से छात्र-छात्राओं की ट्रेन्ड टीमें इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सेवाओं से साइबर खतरों से लोगों की सुरक्षा करेंगे।