
मुख्यमंत्री ने कहा,`दिवंगत पति चन्दन रामदास के कार्यों को पूरा करेंगी’
बागेश्वर Bye Election जीत के आईं पार्वती दास ने आज विधानसभा में विधायक की शपथ ली.स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने CM पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में शपथ की औपचारिकता पूरी कराई.


पति चन्दन रामदास के मंत्री रहते बीमारी के कारण निधन हो जाने के बाद उनकी सीट पर पार्वती ने उप चुनाव लड़ा और जीतीं.उनका बतौर विधायक ये पहला कार्यकाल है लेकिन ये सवाल उठ रहा कि अनुभवहीन होने के बावजूद क्या उनको पति की जगह मंत्री बनाया जा सकता है?
बागेश्वर-कुमायूं-महिला और SC का कोटा वह एक साथ पूरा कर सकती हैं.ये बात दीगर है कि सोमेश्वर की विधायक और मंत्री रेखा आर्य पहले ही इनमें से 3 मानक पूरा कर रही हैं.यहीं पार्वती के सामने मंत्री बनने में अड़चन आ सकती हैं.लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की हलचल है.
आज शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री ने पार्वती दास को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनको विजयी बनाने के लिए बागेश्वर की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के इतिहास में पहली बार महिला को लोगों ने विधायक चुना है।
पुष्कर ने कहा कि बागेश्वर के विकास के लिए उनके दिवंगत पति ने जिन कार्यों को आगे बढ़ाया था, उनको पूरा करने का फर्ज पार्वती निभाएंगी. शपथ के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उपस्थित थे।