
नोडल अफसर नीरज खैरवाल ने मौके पर पहुँच लिया हालात का जायजा
Chetan Gurung
PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तीसरी बार CM पुष्कर सिंह धामी को फोन किया. उन्होंने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा Tunnel में कई दिनों से खौफ के साए में सांस ले रहे बेहाल 41 श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चल रहे राहत और बचाव अभियान पर Update लिया.फंसे लोगों और उनके परिवारों का मनोबल बनाए रखने और उनको आश्वस्त करने के लिए कहा कि जल्द ही बचाव अभियान सफलतापूर्वक ख़त्म होगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आवश्यक बचाव उपकरण व संसाधन उपलब्ध करा रही है और सुरक्षित बाहर निकालने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने PM को ताजा बचाव अभियान और हालात की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य और केंद्रीय एजेंसियां परस्पर समन्वय और तत्परता के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। टनल में फंसे श्रमिक सुरक्षित हैं. ऑक्सीजन, पौष्टिक भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा.राहत और बचाव कार्य में जुटी एजेंसियां विशेषज्ञों की राय पर काम कर रही हैं। वह स्वयं मौके पर जाकर बचाव अभियान पर नजर रखे हुए हैं.
प्रधानमंत्री तीन बार मुख्यमंत्री से सिल्क्यारा संकट पर जानकारी ले चुके हैं। PMO की टीम भी मौके का निरीक्षण कर चुकी है.नोडल अफसर वरिष्ठ IAS अफसर डॉ. नीरज खैरवाल ने भी आज सिल्क्यारा पहुंचकर राहत और बचाव अभियान का जायजा लिया। वह लगातार NHAIDCL के MD महमूद अहमद, निदेशक अंशु मनीष खलखो, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला और रेस्क्यू अभियान में जुटे केंद्रीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ताजा संकट पर बैठक कर रहे हैं।
श्रमिकों के परिजनों से समन्वय बनाने और उनको सहयोग देने के लिए तीन और अफसर उत्तरकाशी भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री के आदेश पर सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के हाल जानने के लिए अन्य राज्यों से भी मौके पर आ रहे फिक्रमंद परिजनों के आने-जाने,उनके रहने-खाने का इंतजाम भी सरकार कर रही। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ नीरज से पहले SDM शैलेन्द्र मौके पर भेजे जा चुके हैं।