उत्तराखंडदेहरादूनयूथ

Graphic Era Students ने मांगी दुआ::सिल्क्यारा Tunnel में फंसे लोगों की सुरक्षा पर जताई फ़िक्र:विदेशी Students भी शरीक हुए  

खबर को सुने

Chetan Gurung

Graphic Era डीम्ड-Hill विवि के VC-शिक्षकों और Students ने आज Campus में संयुक्त सभा आयोजित कर उत्तरकाशी के सिल्क्यारा Tunnel में कई दिनों से फंसे और जान की दुहाई मांग रहे लोगों की सुरक्षा के लिए फ़िक्र जताते हुए जल्द निकलने की दुआ मांगी.

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने कैंडिल थाम के प्रार्थना की। इनमें इंजीनियरिंग, मैजनेमेंट और विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं शामिल थे। विदेशी छात्र-छात्राओं ने भी प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर छह दिनों से टनल में फंसे मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रेयर की। 

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के Vice Chancellor डॉ नरपिंदर सिंह ने प्रार्थना सभा में कहा कि सरकार जिस गंभीरता से अभियान चला रही है, वह हर मजदूर की हिफाजत की आस बंधाता है। वायुसेना के विमानों की मदद लेने के साध ही जिस तरह देश और दुनिया के विशेषज्ञों की सहायता से दिन रात बचाव अभियान चलाया जा रहा है.विश्वास है कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button