उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

विधायकी जीत की सालगिरह पर CM पुष्कर ने चम्पावत को फिर तोहफों की बारिश से भिगो डाला: 50 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं का ऐलान:लोगों से मुलाकात कर वादा किया,`चम्पावत को बनाएंगे विकास का Role Model’: खटीमा को अपने फैसले पर मलाल!

खबर को सुने

Chetan Gurung

चम्पावत ने पुष्कर सिंह धामी को एक साल पहले Bye Election में रिकॉर्ड तोड़ विजय का सेहरा पहना के विधान सभा के आम चुनाव में उनको हराने वाली खटीमा के लोगों को अपने फैसले पर मलाल करने के लिए मजबूर कर दिया.विजय की पहली सालगिरह का जश्न मनाया जाना उड़ीसा के बालासोर में हृदय विदारक रेल हादसे के चलते रद्द कर दिया गया लेकिन CM ने सियासी जीवन को ऑक्सीजन देने वाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आज भी 50 करोड़ रूपये से अधिक की 42 अहम विकास योजनाओं से लकदक कर डाला.

पुष्कर ने सालगिरह समारोह रद्द करने के बाद अवाम से सीधे बातचीत कर वादा किया कि चम्पावत को उत्तराखंड का आदर्श बनाया जाएगा.उसके रास्ते देवभूमि को आदर्श सूरत दी जाएगी. विकास के लिए 14 लोक महत्व की महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। चम्पावत और लोहाघाट विधानसभा की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण को अंजाम दिया गया।

मुख्यमंत्री ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की विकास पुस्तिका-आदर्श चम्पावत की ओर बढ़ते कदम कलेंडर तथा चम्पावत की विकास पुस्तिका का विमोचन किया. उत्तराखंड भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड चम्पावत के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन किया। भारी तादाद में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि वह श्रेष्ठ जनपद, श्रेष्ठ राज्य की सोच के आधार पर चम्पावत को आदर्श जिला बना रहे हैं ।

उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के स्नेह, आशीर्वाद एवं सहयोग से उन्हें विधानसभा में ऐतिहासिक नगरी चंपावत की आवाज बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। एक वर्ष के कालखण्ड में उत्तराखण्ड के समग्र विकास के साथ ही चम्पावत को विकास की दृष्टि से प्रदेश का आदर्श एवं अग्रणी जनपद बनाने के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया किया जा चुका है. आने वाले वर्षों में विकास की एक शक्तिशाली इमारत तैयार की जाएगी।

PSD ने कहा कि साल भर में ही चम्पावत के लिए लोक निर्माण विभाग, पेयजल विभाग, सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.ये सभी योजनाएं पूरी होने के बाद चंपावत में एक नए युग का सूत्रपात होगा। श्रम विभाग के अधीन BOCW बोर्ड की योजनाओं के जरिये एक वर्ष में करीब दो करोड़ रूपये करीब 510 लाभार्थियों को बांटे गए।

पुष्कर ने कहा कि पिछला विधानसभा चुनाव कई अर्थों में ऐतिहासिक था.उत्तराखंड की राजनीति में यह पहला अवसर था जब जनता-जनार्दन ने किसी दल को दोबारा सेवा का अवसर दिया। एक साल पहले उपचुनाव में उनको अभूतपूर्व जीत दरअसल चंपावत और इस प्रदेश की जनता की अपनी जीत थी.उनके विकास के सपने की जीत थी। युगदृष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता की सेवा का मौक़ा वह बेकार नहीं जाने देंगे.

CM ने कहा कि PM मोदी ने बाबा केदारनाथ की पवित्र भूमि से कहा था कि “इक्कसवीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा’’ उत्तराखंड सरकार उनके सपने को पूरा करने के लिए जी जान से जुटी हुई है. अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर, प्रदेश की महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था, समान नागरिक आचार संहिता का मसौदा, जबरन धर्मांतरण पर रोक का कानून, लैंड जिहाद और लव जिहाद को रोकने के लिए कड़े कदम, देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाना, आंदोलनकारियों को आरक्षण, उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रदेश के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए उठाए गए कदम उनकी सरकार के बहुत अहम फैसले हैं.इससे देश-प्रदेश और समाज का बहुत लाभ होगा.

पुष्कर ने चम्पावत को वीरों की भूमि बताया और कहा कि यहाँ के और यहां लगभग प्रत्येक परिवार से कोई न कोई सेना और अर्धसैनिक बलों में है.वह खुद मुख्य सेवक होने के साथ सैनिक पुत्र भी हैं.लोगों की आजीविका बढ़ाने के लिए दुग्ध-शहद उत्पादन, कृषि, बागवानी, सुगन्धित पौधों और फूलों की खेती, स्थानीय मसालों की खेती,मार्केटिंग और होम स्टे निर्माण को बढ़ावा दिया जा रहा है। टेली मेडिसिन, टेली एजुकेशन, टेली कम्युनिकेशन पर तकनीकी सहायता तथा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए विशिष्ट कार्य योजनायें तैयार की जा रही हैं। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का चम्पावत में कैंपस भी बनाया जा रहा है। BSN पूरे चम्पावत में 23 मोबाइल टावर लगाएगा.पूरा चंपावत 4G कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा।

मुख्यमंत्री ने उड़ीसा रेल दुर्घटना के मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड शो निरस्त कर दिए गए। पुष्कर ने न्याय के देवता गोल्ज्यू महाराज के दर्शन कर जनपद व पूरे प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button