उत्तराखंडदेहरादूनयूथ

सभी सरकारी-पब्लिक स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे:DG (शिक्षा):अत्यधिक ठण्ड-कोहरे को देख सरकार का फैसला

खबर को सुने

www.chetangurungg.com

जबरदस्त ठण्ड और बेहद घने कोहरे का जाल देख सरकार ने राज्य के सभी सरकारी-गैर सरकारी-सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करते हुए बंद रखने का आदेश दिया है.इसके चलते स्कूलों की कल से शुरू होने जा रहे Pre Board Exams भी पीछे हटेंगे.

शिक्षा महकमे के DG बंशीधर तिवारी ने आज ये आदेश जारी कर दिया है.इन दिनों राज्य में बेहद कड़ाके की ठण्ड का सितम है.बेहद घने कोहरे के साम्राज्य के चलते मैदानी इलाकों में एक मीटर तक की दूरी में भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है.इससे सड़क हादसे होने की भी आशंका बनी हुई है. इन खतरों को देख के ही एहतियातन सरकार ने स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने के आदेश को सख्ती से लागू करने का फरमान जारी किया.अधिकांश स्कूल कल 10 जनवरी से खुलने वाले थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button