उत्तराखंडदेहरादूनसेहत

स्वास्थ्य सचिव डॉ RRK-विधायक गड़िया ने लगाईं चौपाल:बागेश्वर में सुनी समस्याएँ:कांडा में Nursing Training Centre की मांग उठी

खबर को सुने

Chetan Gurung   

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने अपने कुमांउ मंडल दौरे पर आज बागेश्वर में कपकोट MLA सुरेश गड़िया के साथ चौपाल लगा लोगों की दिक्कतों को सुना और उनको दूर करने का यकीन दिलाया.District Hospital में निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई.

आर. राजेश का बागेश्वर पहुंचने पर CMO डॉ0 डीपी जोशी, डॉ0 देवेश चौहान एवं डॉ0 हरीश पोखरिया ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं का जमीनी परीक्षण किया और सुधार के निर्देश दिए। विधायक (कपकोट) सुरेश गडिया के साथ जिला अस्पताल में स्वास्थ्य चौपाल सजाई.लोगों की समस्याओं को सुना और उनके तत्काल निराकरण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिलाधिकारी अनुराधा पाल के साथ CHC (कांडा), जिला चिकित्सालय, PHC (रवापखाल) व CHC (बैजनाथ) का निरीक्षण किया। चिकित्सालय में पानी की निकासी, साफ़ सफाई और दवा के छिड़काव की उचित व्यवस्था करने को कहा।

उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर सेंटर के कार्यों में तेजी लाते हुए डायलिसिस सेंटर के पास की खाली भूमि पर अतिरिक्त कक्षों के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश CMS को दिए। इमरजेंसी, दंत रोग विभाग,ईएनटी, बाल रोग विभाग, पैथोलॉजी लैब, महिला वॉर्ड में भर्ती महिलाओं एवं प्रसव से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाएं व भर्ती मरीजों का हाल जाना। अस्पताल से उन्हें दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि जिन उपकरणों की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र शासन को भेजे जाए। जिला चिकित्सालय में तैयार किए जा रहे अत्याधुनिक OT के लिए चिकित्सकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाय। जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती भी की जाएगी। 

लोगों ने उनसे कांडा में नर्सिग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की मांग की। अधिकारियों से अस्पताल में रिक्त पदों के सम्बन्ध में जानकारी ली। महानिदेशालय को निर्देश दिए गए कि चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की यथाशीघ्र तैनाती की जाए। जिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनको शीघ्र, गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button