उत्तराखंडदेहरादूनसेहत

सचिव डॉ RR ने DG-Directors डेंगू पर कस दिए:रोकथाम की सौंपी जिम्मेदारियां:स्वास्थ्य अफसरों की लापरवाही और अदूरदर्शिता पर उठ रहे सवाल

खबर को सुने

Chetan Gurung

चिकित्सा और स्वास्थ्य सचिव डॉ R Rajesh Kumar ने डेंगू के बढ़ते कदमों को थामने के लिए महकमे के DG-तमाम Directors को आज रोकथाम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंपते हुए कोई हीला-हवाली न करने का एक किस्म से सख्त पैगाम दिया.

गढ़वाल मंडल और कुमाऊँ मण्डल में सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद डेंगू रोग ने काफी पाँव पसार लिए हैं.इस रोग के कई शिकार मौत के मुंह में समा चुके हैं.ये सरकार की बहुत बड़ी चुनौती है और लोगों में दहशत का सबब बनी हुई है.हालात का जायजा लेने और स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए खुद सचिव डॉ RR ने कई बड़े जिलों-शहरों में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और अफसरों को फटकार और चेतावनी का घूँट जम के पिलाया.

सचिव ने अब आदेश जारी कर दिए कि जरूरत के मुताबिक लोगों को Platelets उपलब्ध कराए जाएं. डेंगू निरोधात्मक कार्यों की जिला वार समीक्षा कर नवीनतम रिपोर्ट अविलम्ब शासन भेजते रहें.डेंगू को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास हों। दोनों मंडलों में डेंगू के केस सामने बहुत अधिक तादाद में आ रहे हैं. शासन स्तर पर भी प्रतिदिन डेंगू रोग निरोधात्मक कार्यों की निरन्तर समीक्षा बैठक हो रही.

सचिव ने चेताया कि विभागीय स्तर पर डेंगू रोग निरोधात्मक कार्यवाहियों एवं विभागीय अनुश्रवण में उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं आ रहे. कई जगह खामियाँ-लापरवाहियाँ-अव्यवस्थाएं निरन्तर सामने आ रहीं.खास बात है कि शासन स्तर पर ऐसे मामलों में कुछ अधिकारियों-कार्मिकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की गई हैं.  

लिखित आदेश में सचिव ने अविलम्ब कुमाऊँ मंडल के प्रतिदिन प्रत्येक जनपद का निरीक्षण/अनुश्रवण/समीक्षा की रिपोर्ट भेजने को कहा है.हर जिले में विभागीय समीक्षा बैठक कर अधीनस्थों को कड़े निर्देश जारी करने के निर्देश भी दिए हैं.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button