उत्तराखंडदेशदेहरादून

उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुरंग हादसा!CM पुष्कर की अगुवाई में युद्धस्तर पर बचाव अभियान::फंसे लोगों को निकालने के लिए Escape Passage:ऑक्सीजन-भोजन पहुँचाया जा रहा:Land Slide जांच के लिए 6 सदस्यीय Expert Committee:PM भी लगातार ले रहे रिपोर्ट

खबर को सुने

Chetan Gurung

उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुरंग हादसे में फंसे 40 लोगों को निकालने के लिए CM पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बचाव और राहत कार्य चल रहे.इसके लिए Escape Passage तैयार किया जा रहा है.फंसे लोगों को ऑक्सीजन और भोजन पहुँचाया जा रहा है.वॉकी-टॉकी के जरिये उनसे बात भी की जा रही.PM नरेन्द्र मोदी भी CM से लगातार बचाव अभियान की नियमित रिपोर्ट ले रहे.सरकार ने Land Slide के कारणों की जांच के लिए 6 Experts की Committee गठित कर दी है.मुख्यमंत्री खुद सुबह मौके पर पहुँच गए और बचाव अभियान को तेज करने के निर्देश दिए.स्यालना के करीब अस्थाई हेलीपैड भी बचाव के नजरिये से बनाया गया है.

सुरंग में फंसे लोग खाने-पीने के बजाए ऑक्सीजन की जरूरत अधिक जताते हुए उसकी आपूर्ति करने को कह रहे हैं.उनको कम्प्रेशर के जरिये ऑक्सीजन दिया जा रहा है,वॉकी-टॉकी पर उनसे लगातार संपर्क बनाया हुआ है.PM मोदी और CM पुष्कर निजी तौर पर फंसे लोगों को सुरक्षित और जल्द से जल्द निकालने के अभियान की पल-पल रिपोर्ट ले रहे.मुख्यमंत्री सुबह सचिव (आपदा प्रबंधन) रंजीत सिन्हा के साथ मौके पर पहुँच गए.

उन्होंने बचाव अभियान को अधिक ठोस और तेज करने की हिदायत अफसरों को दी.PM मोदी ने CM को फोन कर के हादसे की जानकारी लेने के साथ ही बचाव अभियान में केंद्र सरकार से हर मुमकिन मदद और सहायता देने का आश्वासन दिया.पुलिस-NDRF-SDRF-ITBP-BRO-स्वास्थ्य महकमे की टीमें बचाव अभियान में मुस्तैदी से जुटी हुई हैं.

त्वरित कार्यवाही की जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिए हेलिकॉप्टर का बंदोबस्त किया है.हेलीपैड भी हादसा स्थल से सिर्फ सिर्फ 5 किमी दूर स्यालना में बनाया गया है.जरूरी दवाइयों और अन्य चिकित्सा उपकरणों की व्यवस्था भी की गई है.Experts-Doctors-एम्बुलेंस को सुरंग के मुहाने पर ही तैयार रखा गया है.DM-SSP और अन्य बड़े अफसर लगातार मौके पर हैं.

सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के लिए वाडिया इंस्टिट्यूट-CBRI-IIT-भूगर्भ सर्वेक्षण-भूगर्भ व खनिकर्म-राज्य आपदा प्राधिकरण के Experts की समिति का गठन भूस्खलन न्यूनीकरण और आपदा प्रबंधन के Director की अध्यक्षता में किया है.सुरंग की दीवारों पर शार्ट स्क्रीनिंग का काम और मलबे को जल्द से जल्द हटाने के लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है.मलबा हटाने के लिए सेटरिंग प्लेट लगाईं जा रही है.इससे सुरक्षित निकालने के लिए Escape Passage तैयार हो जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button